पप्पू सिंह से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, बीमा भारती ने भी लिया था आशीर्वाद-lok sabha chunav 2024 Pappu Yadav Bima Bharti arrived to seek blessings of former MP Uday Singh alias Pappu Singh – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

पूर्व सांसद उदय सिंह का आशीर्वाद लेने पहुंचे पप्पू यादव.
राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने उदय सिंह की थी मुलाकात.

पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. आज कांग्रेस नेता पप्पू यादव और राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने अलग से करीब आधे घंटे तक बात की. लेकिन, हैरान करने वाली बात यह है कि पप्पू यादव आशीर्वाद लेने के लिए झुके तो पप्पू सिंह उस समय दूसरी ओर देख रहे थे. बता दें कि पप्पू यादव के जाने के बाद राजद प्रत्याशी बीमा भारती भी पप्पू सिंह के आवास पर गई और उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह से आशीर्वाद लिया था.

इस मौके पर बीमा भारती ने कहा कि पप्पू सिंह उनके गार्जियन हैं और वह अपने अभिभावक का आशीर्वाद लेने आई हैं. उन्होंने आशीर्वाद और आश्वासन भी दिया है. बीमा भारती ने कहा कि कल यानी 3 अप्रैल को वह नामांकन करने जा रही हैं. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पूर्णिया आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. बीमा भारती ने इसमें सभी को आमंत्रित भी किया है.

गौरतलब है कि उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि इस बार वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर नाराजगी भी जताई थी और खुद को महागठबंधन से अलग बताया था. इससे पहले 2004 और 2009 में उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पूर्णियां से भाजपा के टिकट पर विजयी रहे थे, जबकि 2014 और 2019 में वह चुनाव हार गए थे.

बता दें कि 2019 मे उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह कांग्रेस के टिकट से पूर्णिया लोकसभा का चुनाव लड़े थे, जिसमें जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा विजयी रहे थे. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर पूर्णिया की जनता से माफी भी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब महागठबंधन का सदस्य नहीं है. उन्होंने पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर भी नाराजगी जताई थी.

बता दें कि उदय सिंह ने कहा था कि जिस नाटकीय ढंग से पप्पू यादव को कांग्रेस में विलय कराया गया, यह कांग्रेस के लिए बहुत दुखद बात है. उन्होंने कहा कि वह कभी भी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जिसका चरित्र ही उन्हें पसंद ना हो तो वह उन्हें आशीर्वाद कैसे दे सकते हैं. हां, उनके स्वास्थ्य की कामना जरूर कर सकते हैं. पूर्णिया के लोगों के लिए विकल्प खुला है. पूर्णिया के लोग अच्छे सांसद चुने यही उनकी कामना है.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Purnia news

Source link

buzz4ai