राजस्थान में 15 और ट्रेनी थानेदार पकड़े, नकल केस में हो सकती है गिरफ्तारी! पूछताछ में जुटी एसओजी

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजस्थान पेपर लीक केस की जांच कर रही जांच एजेंसी एसओजी ने आज फिर बड़ा धमाका कर दिया. एसओजी ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस में 15 और ट्रेनी थानेदार को मंगलवार को डिटेन किया है. उनसे जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय पर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान नकल में संलिप्तता पाई जाने पर इन ट्रेनी थानेदारों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. एसओजी इस मामले में पहले भी 14 ट्रेनी थानेदारों को पकड़कर जेल भिजवा चुकी है.

Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan news

Source link

buzz4ai
Recent Posts