शरीर में थोड़ा ज्यादा वजन भी क्यों ढोना, जब आसान है चर्बी को घटाना, चलिए हम बताते हैं तेजी से स्लिम-ट्रिम कैसे बनें

03

Canva

डाइट में आपको हेल्दी फैट लेना है. अनहेल्दी फैट को भोजन से दूर करें. जैसे बहुत ज्यादा तली-भुनी चीजें, पिज्जा, बर्गर, प्रोसेस्ड फूड, रेड मीट आदि का सेवन नहीं करें. इसके अलावा ज्यादा मीठी चीजों का भी सेवन न करें. हेल्दी फेट के लिए ऑलिवल ऑयल, एवोकाडो, कई तरह के सीड्स, नट्स, अखरोट आदि का सेवन करें. आपके डेली के रूटीन में फलों का शामिल होना भी बहुत जरूरी है. इन सब चीजों से आपकी डाइट में कार्बोहाइड्रैट की मात्रा कम होगी और प्रोटीन और हेल्दी फैट की मात्रा बढ़ेगी. Image: Canva

Source link

buzz4ai
Recent Posts