जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में अपनी पहली सभा करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपुतली में आयोजित अपनी पहली चुनावी रैली में कहा कि आज देश की सियासत दो धुरों पर टिकी है. एक तरफ देश को परिवार मानने वाली भाजपा है और दूसरी तरफ अपना परिवार बड़ा मानने वाली कांग्रेस है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ देश के विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश को लूटने वाली कांग्रेस है.
पीएम मोदी ने स्थानीय देवी देवताओं को नमन करने करते हुए कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर चुन चुनकर हमला किया. मोदी ने राजस्थान की जनता की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राजस्थान के लोग हमेशा देश की मजबूती के लिए खड़े रहते हैं. जयपुर का जलवा और मिजाज तो जब फ्रांस के राष्ट्रपति आए तब दुनिया ने देखा था. उन्होंने कहा ‘दाल बाटी चूरमा, वोटर हमारा सूरमा’.

ये चुनाव भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है. ये चुनाव भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए है. ये चुनाव भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश के लिए नहीं अपने स्वार्थ के लिए लड़ रहे हैं. वे परिवारवादी पार्टियां अपने परिवारों को बचाने के लिए लड़ रही हैं. मोदी ने कहा कि हम कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ. अब तय आपको करना है. मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि वह देश की हर समस्या की जड़ है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी तुम्हारी लगाई आग को बुझा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा पिक्चर अभी पूरी बाकी है
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में एनडीए सरकार की हर एक उपलब्धि को गिनाया. उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, तीन तलाक, रक्षा क्षेत्र की उपलब्धियां, मुफ्त राशन योजना, वन रैंक वन पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत उन तमाम कार्यों को गिनाया जो बीते 10 बरसों में किए गए. उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में किया गया काम तो महज ट्रेलर है. पिक्चर अभी पूरी बाकी है. उन्होंने महिलाओं का विशेष आभार जताते हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीताने का आह्वान किया.
.
Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Narendra Modi News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 16:41 IST