Admission 2024 : यूपी की इस यूनिवर्सिटी से करें बीटेक, CUET स्कोर से भी होगा एडमिशन, 1 लाख से कम है फीस

Admission 2024 : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी कोर्सेज की 3500 सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अप्रैल से शुरू होगा. जिसमें ग्रेजुएशन के लिए 2880 सीटें और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 666 सीटें हैं. इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 मई है. जबकि काउंसलिंग 5 जून से शुरू होगी.

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी सीयूईटी और स्वयं की प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से एडमिशन लेगी. बीटेक और एमसीए की 60 सीटों पर एडमिशन लैटरल एंट्री और 60 पर सीयूईटी, एनटीए, सीमैट, जेईई मेन्स स्कोर के माध्यम से होंगे. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://kmclu.ac.in/ पर विजिट करें.

रजिस्ट्रेशन फीस

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, लखनऊ में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये ओर डिप्लोमा कोस्र के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है.

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी में सीटें

यूजी लेवल पर- बीए एलएलबी-60, एलएलबी-60, बीटेक रोबोटिक्स-60, बीटेक एआई एवं डेटा साइंस इंजीनियरिंग-60, बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-एआई एवं मशीन लर्निंग-60, बीटेक बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग-60, बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-60, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग-60, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग-60, बीसीए-60, बीबीए-120 सीट.

पीजी लेवल पर सीटें- पीजी डिप्लोमा उर्दू पत्रकारिता एवं जनसंचार-30 सीटें, पीजी डिप्लोमा कैपिटल मार्केट एवं इन्वेस्टमेंट-30, पीजी डिप्लोमा अरबी-अंग्रेजी-अरबी अनुवाद-30, एलएलएम-30, एमटेक मेट्रोनिक्स-18, एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-18, एमसीए- 60, एमबीए फाइनेंस एवं अकाउंट-60, एमबीए-60 सीटें.

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी में बीटेक की फीस

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, लखनऊ में बीटेक एक साल की फीस 86400 रुपये है. इसे सेमटर वाइज जमा करना होगा. प्रत्येक सेमस्टर की फीस 45950 रुपये है.

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी में बीटेक के लिए योग्यता

बीटेक में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी/जेईई मेन परीक्षा पास होना चाहिए. सीयूईटी यूजी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में जनरल, ओबीसी कैंडिडेट को 12वीं 40% मार्क्स से पास होना चाहिए. SC/ST कैंडिडेट के कम से कम 33 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रॉस्पेक्ट्स 

ये भी पढ़ें 

CUET UG 2024 : सीयूईटी से भी ले सकते हैं बीटेक में एडमिशन, कौन से कॉलेज देंगे दाखिला

CUET UG 2024 : इस यूनिवर्सिटी से 50 हजार से कम में करें बीटेक, एडमिशन के लिए JEE Main भी पास करने की जरूरत नहीं

Tags: Admission, CUET 2024, Education news

Source link

buzz4ai