आदमखोर तेंदुए पर एक्‍शन: वन विभाग के अधिकारियों ने उठाई गन और दाग दी गोली, जानें फिर क्‍या हुआ?

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में दो नाबालिग लड़कियों को मारने वाले आदमखोर तेंदुए को मंगलवार को गोली मार दी गई. वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिस तेंदुए ने पिछले 20 दिनों में खानसाहिब और सैमसन इलाकों में दो लड़कियों को मार डाला था, उसे बडगाम जिले के हरवान इलाके में गोली मार दी गई. तेंदुए ने एक नाबालिग लड़के पर भी उसके घर के पास हमला कर घायल कर दिया था. अधिकारियों ने कहा, “आदमखोर के हमलों के बाद, बडगाम के उपायुक्त ने तेंदुए को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए थे. यहां के लोग लगातार भय में जी रहे थे.”

उधर, देश की राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाके में सोमवार को एक तेंदुआ देखा गया। बुराड़ी इलाके में घरों की छतों पर तेदुआ घूमता दिखा। बताया जा रहा है कि उसने कम से कम पांच लोगों को घायल कर दिया.  तेंदुआ रिहायशी इलाके में अपनी मस्ती में घूमता दिखा, जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गए. ये तेंदुआ शहर के रिहायशी इलाके में घुसा कैसे, ये एक बड़ा सवाल है. इस खबर को सुनते ही लोगों के बीच में दहशत फैल गई.

यह भी पढ़ें:- संजय सिंह को जमानत मिलने पर CM केजरीवाल, सिसोदिया और सत्‍येंद्र गर्ग के बारे में क्‍या बोलीं पत्‍नी अनिता सिंह?

आदमखोर तेंदुए पर एक्‍शन: वन विभाग के अधिकारियों ने उठाई गन और दाग दी गोली, जानें फिर क्‍या हुआ?

तेंदुआ जब दिल्ली के रिहायशी इलाके की छतों पर घूम रहा था, तभी एक दूसरी छत पर काफी दूर खड़े व्यक्ति ने उस तेंदुए का एक वीड़ियो बना लिया. इसमें साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ किस तरह से एक छत से दूसरी छत पर छलांग लगा रहा है और हर सेकंड में अपनी जगह बदल रहा है और कभी-कभी तो आंखों से ओझल भी हो जाता है. कई लोगों ने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन उसकी फुर्ती के साथ तालमेल जमा नहीं पाये.

Tags: Hindi news, Jammu kashmir news, Leopard attack

Source link

buzz4ai