पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राजधानी में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के गर्दनीबाग में दिनदहाड़े गैस गोदाम के पास लूट की बड़ी घटना हुई है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक संजय सिंह से 34 लाख रुपये लूट लिए हैं.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं. वहीं गर्दनीबाग इलाके में हुई घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार हल्ला करने पर अपराधियों ने स्थानीय शख्स को गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार करीब पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस दौरान लूट का हल्ला होते ही बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 18:10 IST