कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी, भागलपुर से अजीत शर्मा को मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट-Lok Sabha Election Congress candidates list released Ajit Sharma from Bhagalpur tariq anwar from Katihar Mohammad Jawed kishanganj – News18 हिंदी

इनपुट: रवि एस नारायण 

पटना. इस वक्त कांग्रेस खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने बिहार, ओडिशा, आंध्रप्रदेश और  पश्चिम बंगाल की अलग-अलग सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने बिहार की 3 सीटों किशनगंज, कटिहार और भागलपुर पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया.

कांग्रेस की सूची के अनुसार भागलपुर से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद को टिकट दिया गया है. बता दें, कटिहार और भागलपुर सीट को लेकर कांग्रेस के अंदर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी. आज कटिहार में तारिक अनवर के नॉमिनेशन नहीं होने के कारण उनके टिकट कटने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे.

देखें पूरी लिस्ट

कयासों पर लगा विराम

वहीं भागलपुर सीट पर प्रवीण कुशवाहा के नाम की चर्चा चल रही थी. लेकिन, कांग्रेस ने इन सभी तरह के कयासों पर विराम लगाते हुए भागलपुर से अजीत शर्मा और कटिहार से तारिक अनवर का नाम फाइनल कर दिया है. बता दें, कटिहार से आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद अहमद असफाक करीम के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी. लेकिन, कांग्रेस की इस सूची के अनुसार कटिहार सीट कांग्रेस के खाते में है और इस सीट पर अब तारिक अनवर ही चुनाव लड़ेंगे.

Tags: Bihar Congress, Bihar News, Loksabha Election 2024

Source link

buzz4ai
Recent Posts