Snake Kiss Viral Video: सांप का नाम सुनते ही कई लोग डर जाते हैं, यहां तक की कई लोगों को रूह तक कांप जाते हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. वीडियो में शख्स खतरों को खिलाड़ी बन रहा है. हालांकि उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदाजा उसे भी नहीं होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कर्नाटक के शिवमोगा जिले के भद्रावती में बोम्मनकट्टे की है. यहां एक व्यक्ति ने किंग कोबरा को चूमने की कोशिश की जिसे उसने बचाया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप ने अपना सिर पीछे कर लिया और उसके होंठ पर काट लिया. सांप के काटने के बाद सांप उसके हाथ से निकल जाता है.
This is horrible
pic.twitter.com/nk52HatJsN— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 28, 2024
पढ़ें- प्रोफेसर की 3 लड़कियों से गंदी डिमांड, कहता था- रात में रुको नहीं तो…
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सांप के सिर पर किस कर रहा था. कुछ सेकेंड में सांप अपना सिर पीछे करता है शख्स के होंट पर काट लेता है. जैसे ही सांप शख्स को काटता आसपास के लोग भी हैरान रह जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने इस घटना पर मजेदार टिप्पणियां की हैं. कथित तौर पर उस आदमी ने इसे सांप के काटने से बनाया था.

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘शख्स अधिक लव बाइट्स के हकदार हैं. सांप को पूरा समर्थन.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘किसी भी प्राणी को संकट में देखना हमेशा परेशान करने वाला होता है. आइए इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा की आशा करें.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गारंटी सांप मर गया होगा.’
.
Tags: Karnataka News, Social media, Viral news
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 09:47 IST