खुले बाजार में बिके 3474 करोड़ के शेयर म्यूचुअल फंड वालो ने खरीदे

नई दिल्ली. एक्सिस बैंक के शेयरों में मंगलवार को बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली. इसकी वजह रही 3574 करोड़ की बिकवाली. दरअसल प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर बेन कैपिटल ने मंगलवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये एक्सिस बैंक में 1.08 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,574 करोड़ रुपये में बेची.

मिराई एसेट म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, नोर्गेस बैंक, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई, सोसायटी जनरल, ब्लैकस्टोन, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने इन सौदों में एक्सिस बैंक के शेयर खरीदे.

बेन कैपिटल ने अपने सहयोगियों – बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स-7 लिमिटेड और इंटिग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया-4 के जरिये बीएसई पर एक्सिस बैंक के 3.33 करोड़ से अधिक शेयर या 1.08 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

इंट्रा डे में गिरे एक्सिस बैंक के शेयर

शेयरों में इतनी बड़ी बिकवाली होने के बाद एक्सिस बैंक के शेयर मंगलवार को इंट्रा डे में गिरे लेकिन दोबारा खरीदारी होने से स्टॉक में फिर से रिकवरी आ गई. आज बुधवार को एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ खुले और कल के मुकाबले 1090 रुपये के ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं.

ये शेयर 1,071 रुपये की औसत कीमत पर बेचे गए, जिससे सौदे का कुल मूल्य 3,574.46 करोड़ रुपये बैठता है. एक्सिस बैंक का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,080.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई सूचना सिर्फ जानकारी के लिए है शेयर खरीदने-बेचने की सलाहनहीं है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

 

buzz4ai
Recent Posts