IPL -2024 भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।

PBKS vs SRH, IPL 2024: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार शाम खेले गए मुकाबले में मुल्लांपुर के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी बॉलर भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar ) ने नया इतिहास रच दिया है।

इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पीछे छोड़ दिया है।

भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में दो विकेट लिए लेकिन फिर भी एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान भुवनेश्वर ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को स्टंपिंग के जरिए आउट कराया और उन्होंने इस तरह किसी बल्लेबाज को दूसरी बार आउट कराने का कमाल किया।

अब भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिसने दो खिलाड़ियों को स्टंपिंग के जरिए आउट करने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले आईपीएल में 9 तेज गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने आईपीएल में स्टंपिंग के जरिए किसी बल्लेबाज को आउट कराया।

इन खिलाड़ियों ने वो कमाल एक बार किया है- बी अखिल, शॉन पॉलक, चमिंडा वास, मुनफ पटेल, भुवनेश्वर कुमार (2 बार), शेन वॉटसन, कीरोन पोलार्ड, संदीप शर्मा।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप-5 में भुवी

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 173 विकेट ले लिए हैं जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने मंगलवार को दो विकेट लेने के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में एंट्री हासिल कर ली है। वो अब पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (172 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पांच खिलाड़ियों में जगह बनाई है।

buzz4ai
Recent Posts