hhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान शुरू, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीते मंगलवार को सेना के जवानों ने 29 सीपीआई माओवादियों को ढेर कर दिया था. आज एनकाउंटर साइट पर तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि कल की मुठभेड़ में हमारे दो जवान भी घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था. अब दोनों गंभीर स्थिति से बाहर आ चुके हैं. डीआरजी और बीएसएफ की टीमों ने करीब 4 घंटे तक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. मारे गए सभी माओवादियों के शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है.

buzz4ai
Recent Posts