Chhattisgarh First Phase Voting: नक्सल प्रभावित बस्तर में शुरू हुआ मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाल रहे वोटर्स, यहां देखें पल-पल का अपडेट

 

Chhattisgarh First Phase Voting: देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व यानि लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के दौरान बस्तर जिले में वोटिंग हो रही है। वोटंग सेंटर्स में कड़ी सुरक्षा की गई है।

इस नक्सल प्रभावित इलाके में निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुलभ और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए अपने आदेश को दोहराया है।

जगदलपुर के मतदान केंद्र 103 में मतदाताओं में जोश दिखा। यहां एक 79 वर्षीय मतदाता जिनका नाम रविंद्र दास है, वोट करने पहुंचे। जिनकी लाइन में लगे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने मदद की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरण देव ने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उनकी फोटो भी सामने आई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस सीट पर 196 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बस्तर में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पिछले एक सप्ताह से 60 हजार जवान तैनात हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें से तीन उम्मीदवार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से हैं। छह रजिस्ट्रीकृत और दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं

buzz4ai