गैंगरेप के आरोपियों के अपील को हाईकोर्ट ने किया खारिज सजा को बरकरार रखा

उनन्होंने छात्रा के दोस्त को गलत काम करने के लिए कहा, जिससे उसने इनकार कर दिया, इसके बाद युवक उसे अपने साथ कुछ दूर ले गए। इसके बाद युवकों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक एक- दूसरे को नाम से संबोधित कर रहे थे।

आरोपियों ने दोनों के मोबाइन, रकम आदि लूट लिए। इसके बाद किसी तरह घर पहुंची छात्रा और उसके दोस्त के परिजनों ने रात करीब 7. बजे थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों नंदलाल कुजूर, मनीष लकड़ा, अनिल एक्का व अन्य को गिरफ्तार किया। बालिग आरोपियों के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया गया था।

 

कोर्ट ने आरोपियों को आईपीसी की धारा 506 भाग-2 में पांच साल कैद, 1 हजार रुपए जुर्माना, धारा 394/34 में 10 साल की कैद और दो हजार रुपए जुर्माना और धारा 376डी के तहत 20 वर्ष कैद और पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा दी थी। तीनों ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की थी।

buzz4ai
Recent Posts