Chhattisgarhbandhu,Chhattisgarh news: लोकसभा चुनाव को लेकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ भाजपा और कांग्रेस में पोस्टरवार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने शनिवार, 20 अप्रैल को पोस्टर जारी कर पूछा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कोटे के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, केटीएस तुलसी और रंजीता रंजन कहां हैं।
पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया, लेकिन वो दिखाई नहीं दे रहे हैं। लगता है वो लापता हो गए हैं।
बीजेपी के छत्तीगढ़ प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रेस कांफेंस कर कांग्रेस पर आरोप लगाय कि छत्तीसगढ़ियावाद का ढोल पीटने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन नेताओं को राज्यसभा भेजाकर कांग्रेस के जमीनि कार्यकर्ता के साथ जो धोखा किया है, उसका खाम्याजा कांग्रेस भुगत रही है। भूपेश बघेल, जिन्होंने अपने आकाओं को खुश रखने के लिए इनको राज्यसभा सदस्य बनवाया, उनकी सांसद निधि का पैसा छत्तीसगढ़ के विकास में कहां खर्च हुआ है? या वह भी पैसा उनके आकाओं को खुश करने में खत्म हो गए।