मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वैशाली नगर खमरिया मोड के पास कुसमुंडा से कोरबा की ओर जा ऑटो जा रही थी और ग्राम खहरिया से मुख्य रोड पर स्कूल बस आ रही थी, तभी दोनों के बीच टक्कर हुई है।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक की वजह से हादसा हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोरबा अस्पताल ले जाया गया है। स्कूल का अवकाश घोषित होने के कारण स्कूल बस पर बच्चे नहीं थे। बस में चालक और हेल्पर थे, जो किसी काम से कोरबा आ रहे थे।