बाड़ी में नारियल के अलावा आम, नीबू और अमरुद के अलग-अलग किस्मों के पेड़ हैं. इसके साथ ही मुनगा, अनार, कटहल, एप्पल बेर, रामफल, सीताफल, गंगा इमली, चीकू, जामुन, शहतूत जैसे फलों के भी पेड़ लगे हुए हैं.
वाटर एप्पल के पेड़ को दिखाते हुए उन्होंने फल के गुणों से परिचित कराया. उन्होंने बताया कि 30-40 डिसमिल एरिया के बाड़ी में 10-12 प्रकार के फलदायी पेड़ लगे हुए हैं, इसके साथ सब्जी-भाजी भी उगा लेते हैं.