Father Gifts School: बड़े कारनामे सिर्फ प्राइवेट स्कूल (Private School) में नहीं होते, बल्कि एक सरकारी स्कूल (Government School) से भी अनोखी चीजें सामने आती है. दरअसल, फिंगेश्वर निवासी उत्तम साहू (Uttam Sahu) का बेटा नारायण साहू (narayan Sahu) शासकीय कन्या प्राथमिक स्कूल फिंगेश्वर में कक्षा तीसरी के वार्षिक परीक्षा में A ग्रेड से पास होकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
यह बात जब पिता उत्तम साहू को पता लगी तो पिता खुशी से झूम उठा और स्कूल पहुंच कर अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्कूल में डिजिटल शिक्षा (Digital Education) को बढ़ावा देने के लिए 32 इंच का टीवी भेंट कर दिया.
स्कूल को मिल गया गिफ्ट
अधिकांश पालक परीक्षा में पास होने पर खुशी में अपने बच्चों को गिफ्ट देते है या बच्चे को परीक्षा से पहले दिए वादे को पूरा करते है. लेकिन, नारायण के पिता ने बेटे के अच्छे अंक से पास होने पर बेटे की ख़्वाइस तो पूरा करेंगे ही, पर सब से पहले पिता ने स्कूल में जा कर शिक्षकों को धन्यवाद कहा और 32 इंच का टीवी देकर सम्मानित किया. बात कक्षा तीसरी की नहीं है, बल्कि एक पिता की शिक्षा और शिक्षकों के प्रति सोच की है.