Chhattisgarh: दुर्ग की लेफ्टिनेंट जोया मिर्जा बनी सेना में डॉक्टर, छत्तीसगढ़ से इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला

रायपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली लेफ्टिनेंट जोया मिर्जा (Zoya Mirza) भारतीय सेना में डाक्टर बन गई हैं। प्रदेश से इस पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला हैं।

उन्होंने वर्ष 2023-24 में आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कालेज, पुणे से एमबीबीएस किया था।

उच्च अंकों के साथ एमबीबीएस करने के बाद उन्हें भारतीय सेना में यह पद मिला। प्रदेश की इस होनहार बेटी ने रविवार को जम्मू में अपनी पहली ज्वाइनिंग भी दे दी है। उन्होंने केपीएस भिलाई से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह नीट की तैयारी करने लगीं। कोटा में कोचिंग की और लगातार तैयारी में जुटी रहीं और पुणे के आर्म्स फोर्स्ड मेडिकल कालेज से डिग्री पूरी की।

नीट में 622 अंक और आल इंडिया रैंकिंग 3704 हासिल करने वाली जोया मिर्जा के पिता मिर्जा शमीम अहमद रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर हैंl

buzz4ai