रिश्वत देने पर स्कूल में एडमिशन पक्का, पलको ने लगाया गंभीर आरोप

दरअसल, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सुभाष ब्लॉक कॉलोनी क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल का संचालन पिछले कुछ सालों से किया जा रहा है। जिसमें नर्सरी से 12वीं की कक्षाएं संचालित हैं।इस स्कूल के लिए भवन बनकर दिया गया और दूसरी सभी सुविधा भी मुहैया कराई गई हैं।

इसमें प्रवेश के लिए पहली प्राथमिकता एसईसीएल से जुड़े लोगों के बच्चों की है। बाकी सीटों के लिए सामान्य लोग आवेदन कर सकते हैं। शिक्षण सत्र 2024 के दौरान पवन श्रीवास्तव ने अपनी बेटी हर्षिका श्रीवास्तव की एडमिशन एल.के.जी में कराने के लिए स्कूल में आवेदन दिया। दावा किया गया कि हर स्तर पर इसे स्वीकार कर लिया गया। लेकिन बाद में एडमिशन देने से इनकार करने के साथ सीजीएम से मिलने की बात कही गई। जहां पर उनसे 50 हजार की मांग की गई।

 

buzz4ai
Recent Posts