Chhattishgarh: रायगढ़ में दिखा गया ये दुर्लभ जीव, किया गया वन विभाग के हवाले

Pangolin in Raigarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले में शहर के आसपास जंगलों की बेतहाशा कटाव से वन्य जीवों (Wild Animals) का शहरी क्षेत्र में आना-जाना लगा हुआ है. इसी क्रम में, बुधवार देर रात शहर के वार्ड क्रमांक 32 के घनी आबादी वाले क्षेत्र में पैंगोलिन (Pangolin) नाम का एक अत्यंत दुर्लभ वन्य जीव (Rare Wild Animals) घुस आया.

इसे देखने के बाद वार्ड के बच्चे शोर मचाने लगे. इसकी जानकारी वार्ड पार्षद रथु प्रसाद जायसवाल को दी गई. वे भी जीव को देखने पहुंच गए. किसी तरह लोगों की सहायता से जीव को सुरक्षित पकड़ पर आप जीव को लेकर जूट मिल थाना पहुंच गए. बाद में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

वन विभाग ने की दुर्लभ जीव की पहचान

बिना समय गंवाए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने इस दुर्लभ जीव के पैंगोलिन की पहचान की और उसे अपने संरक्षण में लिया और जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी कर ली. इस बीच, रेंजर दीनबंधु प्रधान ने बताया कि पाया गया जीव पैंगोलिन नाम का दुर्लभ वन्य प्राणी है. इनकी संख्या बहुत कम है.

शासन ने इस जीव को संरक्षित प्रजाति में रखा है. स्वभाव से यह बेहद शर्मिला वन प्राणी होता है. रेंजर ने यह भी बताया कि पैंगोलिन का वजन 11kg है जिस की लम्बाई 4. 50 फीट है. इस जीव की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. तस्कर इसे करोड़ों रुपये में बेचते है क्योंकि यह बहुत दुर्लभ प्रजाति का वन जीव माना जाता है.

buzz4ai
Recent Posts