Transfer Breaking : जिले के 16 निरीक्षकों का बदला प्रभार…पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…!!

 दुर्ग। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने शनिवार को दुर्ग जिले के 16 निरीक्षकों का स्थान बदल गया है। प्रशासनिक नजरिया से यह परिवर्तन किया गया है। दुर्ग कोतवाली, मोहन नगर, जामुल, पुरानी भिलाई, भिलाई भट्टी, महिला थाना, धमधा, बोरी, उतई, पद्मनाभपुर, अमलेश्वर, नंदिनी नगर के थाना प्रभारी बदल दिए हैं। वही जामुल की कमान कपिल देव पांडेय को सौंपा गया है। मोहन नगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी नवी मोनिका पांडे को दी गई है। विपिन रंगारी, उतई भेजें गए है। मनीष शर्मा नंदिनी नगर के नए थाना प्रभारी बनाए गए है। मोतीलाल शुक्ला को जिला विशेष शाखा का प्रभाव दिया गया। जबकि शिव चंद्र यातायात की कमान संभालेंगे श्रद्धा पाठक महिला थाना की प्रभारी बनाई गई।

देखें लिस्ट-

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts