‘ब्लेस बस्तर’ कार्यक्रम पर बढ़ता विवाद : एसडीएम ने रद्द की अनुमति

मिशनरियों द्वारा प्रस्तावित ब्लेस बस्तर महोत्सव की अनुमति अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने रद्द कर दी है। इस आयोजन को लेकर हिंदू संगठनों ने खासा विरोध जताया था।

हिंदू संगठनों के 35 से अधिक पदाधिकारियों ने धर्मांतरण की आशंका 

बीते शनिवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के 35 से अधिक पदाधिकारियों ने धर्मांतरण की आशंका को लेकर चिंता जताई और उत्सव को रोकने की मांग की। इस बीच, कार्यक्रम का आयोजन करने वाले मिशनरियों ने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर की है। उन्होंने उत्सव के स्थान में बदलाव के लिए कलेक्टर को एक अनुरोध भी प्रस्तुत किया है। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने बताया कि आशीर्वाद बस्तर सभा के मुख्य वक्ता पॉल दिनाकरण हैं, जिनके संगठन पर जीसस कॉल्स से संबंधित एक सौ करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप है।

बता दें कि, दिनाकरण को बस्तर में लाने का उद्देश्य स्थानीय आदिवासियों को गुमराह करना और उनका धर्म परिवर्तन कराना है। संगठन इस पहल का विरोध करता है। जगदलपुर के एसडीएम भरत कौशिक ने बताया कि, कालीपुर पंचायत की ग्राम सभा ने कार्यक्रम की अनुमति न देने का निर्णय पत्र भेजकर व्यक्त किया था। इसके परिणामस्वरूप अनुमति रद्द कर दी गई है।

buzz4ai
Recent Posts