मनेंद्रगढ़। सिख धर्म के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी का प्रकाश उत्सव 14 नवंबर को गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा में प्रातः 10 बजे और दूसरे दिन 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत में श्रद्धापूर्वक एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ तथा आसपास के श्रद्धालुजन भारी संख्या में भाग लेंगे। मनेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले प्रकाश उत्सव में इस वर्ष जगाधरी से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह एवं उनकी संगत द्वारा शबद-कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया जाएगा।
प्रकाशोत्सव के तारतम्य में 2 नवंबर से अविरल रूप में ब्रह्म बेला से प्रभात फेरी का भी शुभारंभ किया गया है जिसका समापन 12 नवंबर को सुबह 6 बजे नगर कीर्तन के साथ होगा। नगर कीर्तन स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत से आरंभ होकर राजस्थान भवन, श्री राम मंदिर, जैन मंदिर, फौव्वारा चौक, गांधी चौक, विवेकानंद चौक होेते हुए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा पहुंचकर समाप्त होगा।
*आज यहां से होकर गुजरेगी प्रभात फेरी*
11 नवंबर को प्रभात फेरी गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा से आरंभ होकर डॉ. करन क्लीनिक, सेंट्रल बैंक, जैन मंदिर, सेंट्रल लॉज, भगत सिंह तिराहा से होते हुए बस स्टैंड, संदीप दुआ, त्रिलोक सिंह के घर के सामने से होते हुए चरनजीत सिंह सलूजा, जसवीर सिंह कालरा, गंभीर सिंह खनूजा एवं बलवंत सिंह कालरा के घर के सामने से होते हुए गुरूद्वारा श्री साधसंगत पहुंचेगी।