गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश उत्सव 15 नवंबर दिन शुक्रवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा

555 धन धन गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 15 नवंबर को गुरुद्वारा श्री साध संगत में मनाया जा रहा है इसके उपलक्ष्य में 12 तारीख दिन मंगलवार को सुबह 6:00 बजे भव्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री साध संगत से चलकर गांधी चौक, राम मंदिर,जैन मंदिर, फव्वारा चौक , गांधी चौक, दुर्गा इलेक्ट्रिकल के सामने से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा पहुंचेगी। उपरांत गुरु का टूट लंगर भरताया जाएगा रागी जथा 14 तारीख को गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में सुबह 10:00 बजे गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर मनाया जाएगा

buzz4ai