CG – दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार आरक्षक की हुई मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां में एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार आरक्षक की मौत हुई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। वहीं वाहन चालक फरार हो गया है। हादसा अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, भखारा थाना में पदस्थ केशव मुरारी अवकाश में था। शनिवार को वो अपने घर ग्राम सम्बलपुर लौट रहा था। इस दौरान एक टैंकर ने अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार केशव मुरारी को चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में आरक्षक केशव मुरारी का सिर धड़ से अलग होने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

buzz4ai
Recent Posts