केन्द्रीय बजट से आयेगा क्रांतिकारी बदलाव-रेणुका सिंह,
गरीब-किसान और मध्यम वर्गिय परिवार को संवारने वाला है बजट– रेणुका सिंह,
देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जहां आज आम बजट पेश किया है। वहीं दुसरी तरफ इस वजट को लेकर जनहित में फायदा होना करार दिया जा रहा है। जिसमें आम लोगों का जन-जिवन को दृष्टिगत रखते हुये ऐतिहासिक छूट दी है। इधर केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सि़ह ने केन्द्र कि सरकार में बैठे नरेंद्र मोदी की सराहना कि है। साथ ही कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देशवासियों को बजट के माध्यम से पूरे देश कि जनता को एक बड़ी सौगात दी है। रेणुका सिंह नें यह भी कहा है कि यह बजट भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की अवधारणा को पूर्ण करनें में सहयोगात्मक साबित होगा। केन्द्र सरकार द्वारा जारी आम बजट से विकास को एक ऊंची उड़ान देगा और क्रांतिकारी बदलाव के साथ एक सुदृढ़ और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट साबित होगा। है। विधायक रेणुका सिंह नें आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुये कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मध्यम वर्ग को जहां 12 लाख की सालाना आय को टैक्स मुक्त करते हुए किसानों को 5 लाख रुपए तक के लोन में छूट दी गई है, जो कि मध्यम वर्ग के लिए एक वरदान साबित होगी।
वहीं पुर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व विधायक रेणुका सिंह नें कृषि के क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाये जानें पर कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पीएम धन-धान्य योजना के दायरे को बढ़ा दिया है। इससे खेती-किसानी में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। साथ ही किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। और एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक रेणुका सिह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है। इस बजट में सबका साथ सबका विकास की अवधाराणा का एक वृहद स्वरूप है। जिसमें समाज के सभी वर्ग और प्रत्येक क्षेत्र के लिए कई बड़ी सौगातें शामिल है। जिसमें गरीब-किसान और मध्यमवर्ग के जीवन को संवारने वाला बजट कहा जा सकता है।