AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मैच में भारत का राष्ट्रगान बजने पर हरकत में आया PCB, ICC से मांगी सफाई

स्पोर्ट्स न्यूज़। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में उस वक्त दर्शक हैरान रह गए जब मुकाबले से ठीक पहले भारत का राष्ट्रगान बजने लगा। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इससे तमतमा गया है और उसने इस गलती के लिए आईसीसी को दोषी माना है। पीसीबी ने इस हरकत के लिए आईसीसी से सफाई मांगी है।

पीसीबी ने आईसीसी को ठहराया जिम्मेदार
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगीत के लिए कतारबद्ध थी तब दर्शक हैरान रह गए कि एक सेकेंड के लिए भारत का राष्ट्रगीत बज गया जिसे तुरंत रोका गया। आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए उसे पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्र ने कहा, पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिए आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी। चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उसका राष्ट्रगीत प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया।

दुबई में हो रहे हैं भारत के मैच
मालूम हो कि भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था और भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं। पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया। आईसीसी ने कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में तीन पंक्तियों का आड़ा लोगो दिखाया जाएगा जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा।

आयोजकों को तुरंत गलती का अहसास हुआ
आयोजकों को तुरंत अपनी गलती का अहसास हुआ। हालांकि, तब तक ‘भारत भाग्य विधाता’ बज चुका था। सोशल मीडिया पर इसकी क्लिप शेयर हो रही है। आयोजकों की यह बड़ी गलती है क्योंकि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने कोई मैच लाहौर क्या पाकिस्तान में ही नहीं खेलने हैं। आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में मैच से पहले दो प्रतिस्पर्धी टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं। ऐसा टॉस के बाद होता है और फिर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं।

buzz4ai
Recent Posts