बिलासपुर की नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ने कर दी गलती, लेनी पड़ी दो बार शपथ, पढ़ा संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता…

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेते हुए निगम की बागडोर संभाली। हालांकि, शपथ लेने के साथ ही मेयर पूजा विधानी विवादों में भी आ गई हैं। शपथ ग्रहण में संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर विपक्ष नवनिर्वाचित मेयर पर सवाल खड़े कर रहा है। जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।

दरअसल, नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मेयर पूजा विधानी सहित नव निर्वाचित पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल रहे। शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ने गलत शपथ का वाचन करते हुए संप्रभुता के जगह सांप्रदायिकता शब्द का इस्तेमाल कर दिया।

हालांकि, तत्काल गलती सुधरते हुए मेयर से दोबारा शपथ का वाचन कराया गया। लेकिन अब मेयर के इस गलत शपथ बयानी को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस, नव निर्वाचित मेयर के इस बयानी को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पूर्व महापौर का कहना है कि, भाजपा की सांप्रदायिकता वाली असल भावना, मानसिकता मेयर के शपथ के दौरान मंच से सामने आई है। भाजपा और उनके नेताओं का काम ही साम्प्रदायिकता की राजनीति करना है।

buzz4ai
Recent Posts