CG : मरवाही वनमंडल में 8 से 10 दिन पुराने भालू के शव मिलने पर कार्रवाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  मरवाही वनमंडल में 8 से 10 दिन पुराने भालू के शव मिलने की सूचना देरी से देने पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने पर बीट गार्ड राकेश कुमार पंकज को निलंबित कर दिया गया है, जबकि डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले मरवाही वनमंडल में एक भालू का शव पाया गया था, जो लगभग 8 से 10 दिन पुराना था। वन विभाग को इस मामले की सूचना देरी से मिली, जिसे गंभीरता से लेते हुए मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने कार्रवाई की। बीट गार्ड राकेश कुमार पंकज को निलंबित कर दिया गया, वहीं डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे को नोटिस जारी किया गया है।

buzz4ai