रायपुर। रायपुर नगर निगम की नामनिर्वाचित टीम की पहली आमसभा का 7 मार्च को होगी। इसी बैठक में निगम अध्यक्ष (सभापति) एवं अपील समिति के सदस्यों का चुनाव होगा।कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम रायपुर के सभापति और अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए निगम मुख्यालय वाइट हाउस दोपहर 12 बजे से चौथे माले के सभाकक्ष में आमसभा होगी। कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।
इसके अनुसार अपील समिति सदस्यों के लिए नामांकन दोपहर 12 से 12.46 बजे तक जमा किए जाएंगे। इसके बाद दोपहर दोपहर 1:00 बजे तक निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। जो नामांकन सही पाए जाएंगे, उसकी सूचना पटल लिखी जाएगी। अभ्यर्थी दोपहर डेढ़ बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। अगर ज़रूरी हुआ तो दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक अपील समिति के सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। मतगणना वोटिंग के तुरंत बाद होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएँगे।