Champions Trophy : लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीता भारत, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवियों को हराया

दुबई। भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. भारत ने 10 महीने पहले आईसीसी टी20 विश्व कप जीता था. तब भी रोहित ही कप्तान थे. रोहित और विराट की यह चौथी आईसीसी ट्रॉफी है. फाइनल में रोहित का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने भारत को तेज शुरुआत दिलाकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. इससे पहले भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा किया था जबकि 2013 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में इस ट्रॉफी को अपने नाम की थी.

252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. शुभमन गिल 50 गेंदों पर 30 रन बनाकरआउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया. इसके बाद विराट कोहली आए लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके. कोहली दूसरी ही गेंद पर एलीबडब्ल्यू आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए वहीं अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए वहीं जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. कीवी टीम की ओर से सैंटनर और ब्रेसवेल ने दो दो विकेट चटकाए.

buzz4ai
Recent Posts