CG CRIME : देवर ने भाभी की गला घोंटकर की हत्या…जानिए क्या है पूरा मामला..!!

बिलासपुर: जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक विधवा महिला की उसी के देवर ने गला घोंटकर हत्या कर दी।

मृतका राजकुमारी बर्मन के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी, वहीं आरोपी संजय बृजवासी, जो ग्राम तेलसरा थाना चकरभाठा का रहने वाला है, अपनी पत्नी की मौत के बाद मृतका के साथ ग्राम खैरा में रह रहा था। शुक्रवार दोपहर आरोपी ने अपने बेटे को फोन कर बताया कि उसने अपनी बड़ी माँ की हत्या कर दी है और अब आत्महत्या करने जा रहा है, साथ ही यह भी कहा कि उसे ढूंढने की कोशिश न करें।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि हत्या की असल वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आरोपी संजय बृजवासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

buzz4ai
Recent Posts