ED की बड़ी कार्रवाई : भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी, कोल लेवी घोटाले की जांच जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। भिलाई-3 स्थित पदुम नगर में बघेल के आवास पर ईडी की चार गाड़ियों में टीम पहुंची और घर में दस्तावेजों की छानबीन शुरू की। यह कार्रवाई कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।

ईडी की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है, और अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कोल लेवी स्कैम और महादेव सट्टा ऐप के संबंध में हो रही है। इससे पहले, ईडी ने छत्तीसगढ़ में 570 करोड़ रुपए के कोल लेवी घोटाले का खुलासा किया था, जिसमें कई सरकारी अधिकारी, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आए थे।

क्या है कोल स्कैम

कोल लेवी स्कैम में आरोप है कि कोयला एजेंसियों से प्रति टन 25 रुपए कमीशन वसूला जाता था, जो एक सिंडिकेट द्वारा किया जाता था। इस घोटाले में आईएएस अधिकारी रानू साहू, समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग के एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी गिरफ्तार किए गए थे। इसके अलावा, कुछ कांग्रेस नेता और कारोबारी भी ईडी के जांच दायरे में रहे हैं, और उनके घरों से भी दस्तावेज जब्त किए गए थे।

ईडी ने पिछले साल 570 करोड़ रुपए के अवैध कोल परिवहन के मामले में एफआईआर दर्ज की थी, और इस मामले में अभी भी जांच जारी है।

buzz4ai
Recent Posts