भूपेश बघेल के घर पर ईडी की छापेमारी: 33 लाख रुपए जब्त….नोट गिनने के लिए दोपहर में मंगवाई गई थी दो मशीने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में आज प्रदेश के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल के निवास स्थान पर और उनके बेटे चैतन्य बघेल के निवास स्थान पर ईडी की टीम ने आज दबिश दी। और कई बड़े अहम सुराग अपने साथ ले गई। सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल के आवास से 33 लाख रुपए जब्त करने की खबर भी सामने आई है। जिसे गिनने के लिए आज ईडी की टीम ने दफर में तकरीबन दो मशीने मंगवाई थी। भूपेश बघेल के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

वहीं, 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद जांच टीम जब्त किए गए दस्तावेजों के साथ रायपुर रवाना हो गई। जिसके बाद भूपेश बघेल अपने निवास से बाहर आये और कई घंटों से बाहर डटे हुए कार्यकर्ताओं से बात किया। उन्होंने कहा , “इस संकट की घड़ी में आप मजबूती से खड़े रहे। मैं हाथ जोड़कर आपका आभार व्यक्त करता हूं।”

buzz4ai
Recent Posts