होली की धूम: विधानसभा में रंग, गुलाल और फाग गीतों के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह!

रायपुर।छत्तीसगढ विधानसभा परिसर में विधायक क्लब एवं संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के तत्वाधान में ’’होली मिलन समारोह’’ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्रीगण, विधायकगण, विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
’’होली मिलन समारोह’’ के अवसर पर आज कार्यक्रम स्थल में ’’फाग गायन एवं हास्य कवि सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया । इस फाग गीत दल में राकेश तिवारी एवं साथियों द्वारा ‘‘फाग गीत’’ एवं पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे द्वारा हास्य कविता प्रस्तुति की गयी तथा उपस्थित जनों का भरपूर मनोरंजन किया ।
‘‘होली मिलन समारोह’’ में विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. रमन सिंह एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । मंत्री टंक राम वर्मा, सदस्य अनुज शर्मा, कुँवर निषाद, दिलीप लहरिया ,सदस्य श्रीमती चातुरी नंद ने होली के उमंग एवं उल्लास में अपने नृत्य एवं गायन के माध्यम से अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी । मान. मंत्रियों, मान. विधायकों एवं उपस्थित जनों ने एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अंत में संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts