बैकुंठपुर।छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर जिले के सोनहत थाना क्षेत्र में दो तेज रफ़्तार बाइक आपस में टकरा गई। इस भीषण हादसे में 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।