IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला किया है. बता दें कि आईपीएल का 18वां सीजन फैंस के लिए खास होने वाला है क्योंकि बीसीसीआई ने सभी 13 मैदानों पर ओपनिंग सेरेमनी रखने का फैसला किया है. दरअसल, बीसीसीआई ने फैंस को आकर्षित करने के लिए ये फैसला किया है और अब सभी मैदानों पर ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है
बता दें कि अब तक हर सीजन में सिर्फ पहले मैच के दौरान ही ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाता था. हालांकि, अब इसको लेकर क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है और वे सभी मैदानों पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करने का विचार कर रहा है. इस बार बोर्ड ने कई बड़े फैसले किए हैं और कुछ नियमों में भी बदलाव किए हैं और ऐसे में इस बार ओपनिंग सेरेमनी का एक नया अनुभव मिलने वाला है.
BCCI ने लिया बड़ा फैसला
स्पोर्ट्स स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को कोलकाता में आयोजित की जाएगी. ईडन गार्डन में होने वाली इस सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारे शामिल होंगे. इसमें श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पटानी सहित कई कलाकारों के नाम शमिल हैं. ये सभी कलाकार पहले मुकाबले के दौरान फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दर्शकों को लुभाने के लिए बीसीसीआई ने सभी 13 आयोजन स्थलों पर ओपनिंग सेरेमनी कराने का ऐलान किया है. दरअसल, इसके मुताबिक सभी 13 मैदानों पर पहले मैच के दौरान ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में फैंस को हर मैदान पर पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी देखने का नया अनुभव मिलने वाला है.
22 मार्च से 18वें सीजन शुरुआत
आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता और बेंगलुरू के धमाकेदार मुकाबले से होने वाली है. ये मैच ईडन गार्डन में खेला जाना है और इससे पहले भी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाने वाला है.