अरविंद केजरीवाल का गिर गया शुगर लेवल, तिहाड़ जेल में नहीं आई नींद, टहल-टहलकर काटी पूरी रात

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में अपनी पहली रात के दौरान 14 फुट लंबी और 8 फुट चौड़ी कोठरी में टहलते दिखे और कुछ ही देर सोए. तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल को एक अदालत ने सोमवार को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

जेल अधिकारियों के मुताबिक, केजरीवाल को सोमवार शाम चार बजे तिहाड़ जेल लाया गया और पहले उनकी चिकित्सकीय जांच की गई. इसके बाद उन्हें कोठरी में भेजा गया, जहां वह अकेले रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस समय उनका शुगर लेवल 50 मिलीग्राम/डीएल से कम था और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाएं दी गईं.

देर रात तक कोठरी में टहलते रहें केजरीवाल
केजरीवाल जेल जाने वाले भारत के पहले पदासीन मुख्यमंत्री हैं और उन्हें एशिया के सबसे बड़े कारागार की जेल संख्या दो में रखा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे उनसे मंगलवार को मिल सकते हैं. एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री को दोपहर में चाय दी गई और रात को घर का बना खाना परोसा गया था. उन्होंने बताया कि केजरीवाल को एक गद्दा, कंबल और दो तकिए दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- ‘आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा अब जाएंगे जेल’, AAP सरकार की मंत्री ने किया दावा, बोलीं- ईडी मेरे घर पर…

सूत्र ने बताया कि वह सीमेंट के प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए सोए और देर रात में अपनी कोठरी में टहलते दिखे. कारागार अधिकारियों ने बताया कि सुबह भी केजरीवाल के खून में शुगर का लेवल कम था और वह तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्होंने बताया कि जब तक उनके शुगर लेवल सामान्य नहीं हो जाता, तबतक उन्हें दोपहर और रात में घर का बना खाना खाने की अनुमति दी गई है.

कोठरी में लगाया ध्यान, चाय-बिस्कुट का किया नाश्ता
सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने सुबह अपनी कोठरी में ध्यान किया जिसके बाद उन्हें चाय और दो बिस्कुट दिए गए. तिहाड़ जेल की सुरक्षा से दो कर्मियों और एक जेल वार्डर को उनकी कोठरी के बाहर तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जेल अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के जरिए उनपर निगाह रख रहे हैं, जबकि उनकी कोठरी के पास त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें- सुनीता केजरीवाल बनेंगी दिल्ली की सीएम? मुख्यमंत्री आवास पर हलचल तेज, मिलने पहुंचे AAP विधायक और मंत्री

मुख्यमंत्री ने जिन किताबों की मांग की थी, वे उन्हें दे दी गई हैं. उन्होंने ‘रामायण’, ‘महाभारत’ और ‘हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ का आग्रह किया था. केजरीवाल धार्मिक लॉकेट पहने हुए थे और इसे पहनने की उन्हें इजाजत दी गई है. नियमों के मुताबिक, केजरीवाल ने छह लोगों की सूची दी है, जिनसे वह मिलना चाहते हैं. इस सूची में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके बेटे और बेटी, उनके निजी सचिव बिभव कुमार और ‘आप’ के महासचिव (संगठन) संदीप पाठक शामिल हैं.

अरविंद केजरीवाल का गिर गया शुगर लेवल, तिहाड़ जेल में नहीं आई नींद, टहल-टहलकर काटी पूरी रात

दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की इस दलील को ध्यान में रखते हुए सोमवार को केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया कि उनकी रिहाई से दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच में बाधा आ सकती है.

Tags: Arvind kejriwal, Enforcement directorate, Tihar jail

Source link

buzz4ai
Recent Posts