पत्नी ने पूछा कितना प्यार करते हो, पति ने कहा मात्र 72%, लोग बोले- बड़ा घपलेबाज है…

नई दिल्ली: हाल के दिनों में सोशल मीडिया का लोग काफी उपयोग करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से लेकर रील बनाने और उसे वायरल करने के लिए उपयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रोजाना लाखों वीडियो से भरे रहते हैं. हालांकि, यह किसी भी वीडियो का कंटेंट ही है जो उसे वायरल बनाती है. हाल में सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है.

दोहराव वाली सामग्री के बजाय, सोशल मीडिया यूजर्स अद्वितीय और रचनात्मक कंटेंट बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अब, एक आदमी का अपनी पत्नी से केवल 72% प्यार करने का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे हर कोई हंस रहा है. इस वीडियो में पति-पत्नी को लिफ्ट में बात करते हुए देखा जा सकता है.

पढ़ें- VIDEO: दिल्ली में तेज रफ्तार मर्सिडीज का कहर, दुकान में घुसी कार, 6 लोगों को रौंदा

वीडियो में वह आदमी बड़े मजे से बताता है कि वह केवल 72% ही प्यार क्यों करता है, 100% क्यों नहीं. वायरल वीडियो की शुरुआत एक लिफ्ट के अंदर आदमी और उसकी पत्नी से होती है, जो खरीदारी के बाद घर लौट रहे होते हैं. उत्साहित महिला अपने पति से पूछती है, ‘तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?’ जवाब में वह शख्स मजे से कहता है, ‘72%.’ उसका जवाब पत्नी को हैरान कर देता है.

पत्नी ने पूछा कितना प्यार करते हो, पति ने कहा मात्र 72%, लोग बोले- बड़ा घपलेबाज है...

वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं
आदमी फिर से जवाब देता है ‘लक्जरी वस्तुओं पर 28% जीएसटी.’ इससे पत्नी स्तब्ध रह जाती है और लिफ्ट से बाहर चली जाती है. वीडियो देख लोगों को खूब हंसी आ रही है. लोग वायरल वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया ‘गणित गलत है. 72 के लिए 28% का योग केवल 92 है फिर भी 8% कम है. हो सकता है कि 8% दूसरों के लिए हो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘निर्मला मैम, पार्टनर एक-दूसरे से 100% प्यार भी नहीं कर पाते.’

Tags: Social media, Viral news

Source link

buzz4ai