नई दिल्ली. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के प्रमुख सीएम अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे जाने के बाद मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पर अचानक से हलचल तेज हो गई. यहां AAP के सभी विधायकों ने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से सीएम आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. सीएम आवास पर पहुंचने वाले मंत्रियों में आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत शामिल थे. इसके अलावा AAP के विधायक प्रमीला टोकस, राजकुमारी ढिल्लों, भावना गौड़ और संजीव झा ने सीएम आवास में सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.
आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी के 55 विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. दिल्ली में पार्टी के कुल 62 विधायक हैं, जिनमें से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि 4 अन्य विधायक फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का गिर गया शुगर लेवल, तिहाड़ जेल में नहीं आई नींद, टहल-टहलकर काटी पूरी रात
सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम आवास से बाहर निकले आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. AAP विधायकों ने कहा, ‘सीएम केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएं. सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाने के लिए यही संदेश दिया है.’
यह भी पढ़ें- ‘आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा अब जाएंगे जेल’, AAP सरकार की मंत्री ने किया दावा, बोलीं- ईडी मेरे घर पर…
बता दें कि आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं के आरोप में सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. ऐसे में सवाल उठने लगा कि सीएम केजरीवाल जेल से आखिरी कैसे सरकार चलाएंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दावा किया है कि केजरीवाल सरकार का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, चाहे उन्हें कितने भी समय तक जेल में रहना पड़े.
.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi CM, Enforcement directorate
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 14:29 IST