MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब जारी होगा? जानें 10वीं, 12वीं परिणाम पर क्या है अपडेट

नई दिल्ली (MP Board Result 2024 Date). बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी किया जा चुका है. इसके साथ ही अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार करने लगे हैं. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. अब जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर चेक किया जा सकेगा.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मार्च में तय समय पर 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवा ली थीं. इस साल 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड परीक्षा दी थी. अब सभी रिजल्ट डेट और टाइम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं (MP Board 10th Result 2024). एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने का लिंक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा.

MP Board 10, 12 Exam 2024 Date: एमपी बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 20 मार्च, 2024 के बीच हुई थी (MP Board 2024 Exam Date). वहीं, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 06 फरवरी से 20 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की थी. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा तय समय पर पेपर लीक, नकल जैसी घटनाओं के बिना आसानी से आयोजित करवा ली गई थीं. इस साल लगभग 16 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दी थीं.

MP Board Result 2024 Date and Time: एमपी बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 31 मार्च, 2024 तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. इसके लिए करीब 25000 शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया था. पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक होने के 2 हफ्ते बाद एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता है. इस हिसाब से साल 2024 में भी 15-20 अप्रैल के बीच एमबी बोर्ड रिजल्ट जारी होने का अनुमान लगाया जा  रहा है. हालांकि एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 पर अपडेट के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.

ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय आवेदन फॉर्म कैसे भरें? शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

जेईई परीक्षा देने जा रहे हैं? न करें ये गलतियां, एग्जाम सेंटर से होंगे बाहर

Tags: Mp board 10th result, Mp board results, Mp news

Source link

buzz4ai