खाटूश्याम बाबा, जानें गर्मियों में कब होती हैं श्रृंगार और संध्या आरतियां?

Sikar News. बाबा श्याम का फाल्गुन मेला दो सप्ताह पहले संपन्न हो चुका है. मेले के बाद अब फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा से चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा लगने के बाद बाबा श्याम की आरती के समय बदल गया है. श्यामधणी की होने वाली दो मुख्य आरती श्रृंगार और संध्या आरती अब ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार होगी. बाबा श्याम की श्रृंगार आरती सुबह 7:30 होगी और संध्या आरती शाम 7:15 बजे होगी. रिपोर्ट- राहुल मनोहर.

Source link

buzz4ai