संजय सिंह को जमानत मिलने पर पत्‍नी अनिता सिंह CM केजरीवाल, सिसोदिया और सत्‍येंद्र गर्ग पर क्‍या बोलीं?

नई दिल्‍ली. शराब घोटाले में ईडी द्वारा मनी लॉन्‍ड्र‍िंग एक्‍ट के तहत आरोपी बनाए गए आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत प्रदान कर दी. छह महीने जेल में रहने के बाद संजय सिंह अब बाहर आएंगे. शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया अभी भी तिहाड़ जेल में हैं. पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन भी मनी लॉन्‍डिंग से जुड़े एक मामले में जेल में बंद हैं. ऐसे में न्‍यूज18 की टीम ने संजय सिंह की पत्‍नी अनिता सिंह से पति को जमानत मिलने पर बातचीत की.

अनिता सिंह ने साफ किया कि जब तक मेरे तीनों भाई सतेंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिल जाती, लड़ाई जारी रहेगी. यह लड़ाई बहुत लंबी है.

Tags: Arvind kejriwal, Manish sisodia, Sanjay singh

Source link

buzz4ai