बस में चार बैग लेकर बैठे थे 3 लड़के, मिला इतना कैश, गिनते-गिनते थक गए अधिकारी

Rajasthan News : झुंझुनूं के चिड़ावा के पिलानी चौराहे पर पुलिस रुटीन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच यूपी नंबर की बस आती दिखाई दी. पुलिस ने बस को रुकवाया और तलाशी ली. बस में तीन युवक चार भारी बैग लेकर जा रहे थे. पुलिस ने जब बैग खुलवाए तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. चारों बैग में इतना कैश भरा हुआ था कि अधिकारी गिनते-गिनते थक गए. (रिपोर्ट: कृष्ण सिंह शेखावत)

Source link

buzz4ai
Recent Posts