कौन हैं वो 2 उम्‍मीदवार? जिन्‍हें आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्‍ट में दिया पंजाब से टिकट, एक विधायक और दूसरा…

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी ने पंजाब लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पंजाब के लिए जारी इस लिस्‍ट में केवल दो नाम हैं. होशियारपुर लोकसभा सीट से राजकुमार चबेवाल को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि आनंदपुर साहिब सीट से मलविंदर सिंह कंग को उतारा गया है. मालविंदर सिंह कंग आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्य प्रवक्ता हैं. होशियारपुर से आम आदमी पार्टी ने डॉ राजकुमार चब्बेवाल को उम्मीदवार घोषित किया. चब्बेवाल दो बार के विधायक हैं और कांग्रेस के विधानसभा में उप नेता हुआ करते थे. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. पंजाब में अब तक आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटे हैं. 14 मार्च को आम आदमी पार्टी ने आठ सीटों के उम्‍मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया था. जिसमें बताया गया था कि आठ में से पांच सीटों पर सूबे के कैबिनेट मंत्री ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस से हाल ही में आम आदमी पार्टी में आए गुरप्रीत सिंह जीपी को भी फतेहगढ़ साहिब सीट से टिकट दिया गया.

यह भी पढ़ें:- संजय सिंह को जमानत मिलने पर CM केजरीवाल, सिसोदिया और सत्‍येंद्र गर्ग के बारे में क्‍या बोलीं पत्‍नी अनिता सिंह?

AAP 2nd List

पार्टी ने अमृतसर से कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को चुनाव लड़ाने का फ़ैसला किया है. धालीवाल फिलहाल अजनाला से विधायक हैं. खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर को उम्मीदवार बनाया गया है, वो भी मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वहीं, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू चुनाव लड़ेंगे. रिंकू इसी सीट से मौजूदा सांसद हैं और उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को पटकनी देकर पहली बार सांसद बने थे. पार्टी ने फिर एक बार उन पर विश्वास जताया है. वह फिलहाल, AAP के एकमात्र लोकसभा सांसद हैं.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Aam aadmi party, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

buzz4ai
Recent Posts