UP Bhagya Laxmi Yojana news update: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में बेटियों के लिए एक ऐसी स्कीम चलाई हुई है जिसका लाभ वह हर शख्स ले सकता है जो इसके नियमों को पूरा करता हो. यूपी सरकार की इस स्कीम का नाम है भाग्य लक्ष्मी योजना. इसकी सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि इसे केवल वे ही परिवार अपनी बेटी के लिए अवेल कर सकते हैं जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये से कम हो. साथ ही जिस बच्ची के लिए आपको ये सुविधा या मदद लेनी है उसके पहले बर्थडे से पहले रजिस्ट्रेशन करवा लेना होगा. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत यूपी सरकार बच्ची के जन्म के समय पचास हजार रुपये का बॉन्ड देती है. ये बॉन्ड बच्ची के 21वें जन्मदिन पर 2 लाख रुपये की मच्योरिटी देता है. बच्ची के जन्म के समय मां को 51 सौ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार भ्रूण हत्या को रोकने, बच्ची की शिक्षा के लिए ये रकम देती है. बच्ची की पढ़ाई के लिए कुल 23 हजार रुपये की मदद मिलती है. यह वित्तीय सहायता एकमुश्त नहीं होती बल्कि यह किस्तों में मिलती है. यह पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेज दिया जाता है. वैसे ये एक ही परिवार में जन्मी अधिकतम दो बच्चियों को ही लाभ दिया जाता है. इससे ज्यादा बेटियां हुईं तो उनके नाम पर यह मदद नहीं मिलती है. इस योजना के बारे में और अधिक सरकारी जानकारी के लिए इस पते पर लॉगइन करें- https://mahilakalyan.up.nic.in/
बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख रुपये तक का लोन, महिलाओं को लखपति बनाने की पहल,
पांच सरकारी योजनाएं जो पूरे देश में हैं लागू, बहनों-बेटियों को देती हैं उड़ने के लिए आसमान
लाडली बहन योजना: 21 साल से अधिक आयु है तो ले सकती हैं लाभ, मगर एक बड़ी शर्त
बच्ची की पढ़ाई के लिए जो राशि दी जाती है वह चरणों में दी जाती है, कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 3,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि, 8वीं क्लास में प्रवेश लेने पर बच्ची को 5,000 रुपए की वित्तीय सहायता और इंटर यानी 10वीं में प्रवेश लेने पर बेटी को 7,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. बता दें कि ये लाभ केवल यूपी के निवासी के लिए है. इसमें माता-पिता और बच्ची का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्ची का बर्थ सार्टिफिकेट, इनकम सार्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, अड्रेस प्रूफ, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज चाहिए.
आप इसके लिए केवल ऑफलाइन अप्लाई कर सकती हैं- https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर लॉगइन करने के बाद भाग्य लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालें और सही सही जानकारी भर दें. उपरोक्त दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर जमा कर दें.
.
Tags: Business news in hindi, CM Yogi Aditya Nath, Education, Women’s Finance
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 14:54 IST