Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा (Janjgir Champa) से बड़ी लापरवाही सामने आई. यहां सैकड़ों टन कोयला हाईटेंशन तारों (Coal under High Tension Wire) के ठीक निचे ही डंप किया गया है.
ये हाल खनिज विभाग ऑफिस (Mineral Department Office) के पीछे का ही है. लेकिन, इस तरफ किसी भी जिला अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. ये किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती है. जानकारी के अनुसार, ये कोयला कुछ महीने पहले ही खनिज विभाग की टीम ने उछबीट्ठी गांव से जब्त किया था.
किसी भी दिन हो सकता है बड़ा खतरा
जिले के खनिज विभाग के कार्यालय के ठीक सामने ही सैकड़ों टन कोयला खुले में पड़ा है. इसमें बड़ी बात ये है कि ये कोयला 11kv हाईटेंशन तारों के नीचे रखा हुआ है. लापरवाही की हद तो तब हो रही है जब कोयला उस ऊंचाई तक डंप किया गया है कि तरंगीत तारों से कोयले के बीच फासला महज कुछ ही फीट की है. वहीं, नीचे रखा कोयला ट्रांसफार्मर तक फैल गया है. ऐसे में ये नजारा देख कर साफ लगता है कि किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.
कुछ महीने पहले किया गया था जब्त
बताया गया कि इस कोयले को कुछ ही महीने पहले खनिज विभाग की टीम ने उछबीट्ठी गांव से जब्त किया था. इसके बाद कोयले को यहां लाकर डंप कर दिया गया. जबकि हर दिन इस ऑफिस में संबंधित अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. मामले को लेकर जब खनिज विभाग के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी तरह का जवाब देने से इंकार कर दिया.