ऋषभ पंत ने तोड़ा युशूफ पठान का रिकॉर्ड बने आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले भारतीय,

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला आईपीएल 2024 में चोट से उबरने के बाद चल निकला है। शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंत ने मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 41(24) रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पंत रवि बिश्नोई की गेंद पर गच्चा खाकर स्टंपिंग हो गए।

तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड

लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक से चूकने के बावजूद पंत ने अपनी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंद में 3 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पंत ने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा। पंत ने 3 हजार रन बनाने के लिए 2028 गेंद का सामना किया। वहीं पठान को इसके लिए 2082 और सूर्यकुमार यादव को 2130 गेंद खेलनी पड़ी थीं।

सुरेश रैना की बराबरी पर पहुंचे पंत

पारियों के लिहाज से देखें तो पंत आईपीएल में तीसरे सबसे तेज गति से 3 हजार रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। आईपीएल में सबसे कम पारियों में 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है। उन्होंने ये कारनामा 80 पारियों में किया था। उनके बाद दूसरे पायदान पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 94 पारियों में 3 हजार रन पूरे किए थे। गिल को 3 हजार रन पूरे करने के लिए 103 पारियां खेलनी पड़ीं। उनसे साथ साझा रूप से तीसरे पायदान पर काबिज रैना ने भी 103 पारियों में 3 हजार रन पूरे किए थे।

 

buzz4ai
Recent Posts