Chhattisgarh: घर में लगी आग तीन मासूमों की जिंदा जल कर दर्दनाक मौत

Chhattisgarh News: रमेश कुमार यादव. अंबिकापुर. 3 मासूमों के जिंदा जलकर मौत हो गई. ये हादसा मैनपाट के बरिमा में बीती रात घर में आग लगने के बाद हुआ. लल्लूराम को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घटना के वक़्त पिता देवप्रसाद व माता सुधनी घर पर नहीं थे मौजूद.

इस पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है. पूरा मामला कमलेश्वर पुर थाने का है.

पुलिस ने माता-पिता दोनो का बयान लेने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद आग लगने के कुछ कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि आशंका इस बात की है कि घर में जल रही चिमनी की वहस से झोपड़ी में आग लगी हो ? हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.

buzz4ai
Recent Posts